यूपी सरकार के निर्देश पर मंगलवार को अमेठी में भी ग्राम पंचायतो में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्य का वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई। कोरोना काल के चलते ये पहला मौका है जब ग्राम प्रधानों व सदस्यों को वर्चुअल सिस्टम से शपथ दिलाई गई है। इस मौके पर कई स्थानों पर ग्राम प्रधान बिना मास्क के ही शपथ लेते दिखाई दिए, प्रशासनिक तौर पर बताया गया है कि जिले के 13 ब्लाकों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों को शपथ दिलाई गई है।
वहीं इस मामले पर एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 25,26,27 को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो का शपथ ग्रहण है प्रथम ग्राम सभा की बैठक प्रसतावित है मैने सतर्कता के लिए सभी थानाध्यक्षो को निर्देशित कर दिया है कि सतर्कता के लिए सभी ग्राम पंचायतों में पुलिस की निगरानी में शपथग्रहण करवाया जाय,और संबेदनसील गांव जहां प्रतिद्वन्दता व बैमन्स्यता जादा है वहाँ पर स्थाई रूप से पुलिस बल तैनात किया जाय और हमने थाना मोबाइल व पीआरबी को सेक्टर मे बिभाजित किया है पूरी सतर्कता के साथ नवनिर्वाचित प्रधानो व सदस्यों का शपथग्रहण सम्पन्न कराया जा रहा है।