मथुरा वैश्विक महामारी के विनाष के लिये गौड़ सरदार परिवार ने किया 17 दिवसीय श्री गोपाल औषधिय महायज्ञ
श्री मिलन विहारी मानवोत्थान सेवा समिति, श्री वृन्दावन रथ मेला कुश्ती दंगल समिति व वृज परिवार श्री बॉकेविहारी नित्यानी प्रशादम् क्षेत्र श्री धाम वृन्दावन के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक महामारी कौरौना संकृमण के नाश करने हेतु ,वातावरण की शुद्धता व पर्यावरण की इम्युनिटी को स्वस्थ करने हेतु वैदिक वैष्णव परंपरानुशार श्री गोपाल औषधीय महायज्ञ का 17 दिवसीय आयोजन श्री गोपाल मंदिर लोई बाजार वृन्दावन में हुआ…. चतु: संप्रदाय तीर्थ पुरोहित गौड़ सरदार परिवार द्वारा जन कल्याण , विश्व शांति व रोग विमुक्ति के लिये वातावरण की शुद्धी के लिये दैनिक हवन कर समाज को यह संदेश देने की कोशिश की की गयी कि हमारी सनातनी परंपराओं का होम् अभिन्न कर्म है ….परिवार के मुखिया आचार्य गोस्वामी विजय विहारी गौड़ सरदार ने बताया कि प्राचीन काल को तो छोड़ दें तोभी अभी 18 – 20 वर्ष पहले तक वैशाख मास में फसल के कटने पर गांव गांव में बड़े बड़े महायज्ञों का आयोजन किया जाता था, अनेकों विद्वान, पुरोहित, महात्मा, संत महन्त आचार्य यज्ञशालाओं का निर्माण करा होम् आयोजित करते थे व पुरा सामाजिक अंचल दिव्य आयोजनों में सम्मलित होता था व वातावरण शुद्ध हो जाता था…ऐसा विग्यान ने भी सिद्ध किया है कि आम ,पीपल,आक की लकड़ी व घी साकल्य जलने से जो गैस निकलती है वो पर्यावरण में रोगातुर विषाणुऔं को नष्ट करतीं हैं सनातनीय परंपराओं के अनुसार भी हमारे घरों के सभी शुभ कार्यों व उपसर्ग कार्यों में हवन के द्वारा ही शुद्धिकरण होने की परंपरा है.. परंतु कुछ असमाजिक नास्तिकों ने इन परंपराओं को नष्ट कर वायु के हविष को छीना है… हमारा सभी सज्जनों से निवेदन है कि आप अपने घरों में दैनिक अग्यारी जैसे एक माला जो भी आप करते हों उसका हवन करें जिससे पर्यावरणीय समस्या कुछ हद् तक हल अवस्य होगी..