दौराला शुगर मिल में गन्ना डालने जा रहे किसानों पर मिल कर्मियों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किया गया हमले में कई किसान घायल हो गए और किसानों के सर में टांके तक आए हैं लेकिन किसानों की थाने में सुनवाई ना होने से नाराज किसानों ने मेरठ कमिश्नरी कार्यालय पर धरना दिया उनका कहना था कि पुलिस ने अभी तक उनकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की है और ना ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही हुई है इसी से नाराज होकर वह धरना दे रहे हैं।

दरअसल रोहटा क्षेत्र के जींजोखर गांव निवासी किसान मंगलवार रात ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना लादकर दौराला गन्ना मिल पर गन्ना डालने के लिए जा रहा था। आरोप है कि दौराला गंग नहर पुल पर मौजूद मिल कर्मचारियों ने उन्हें मिल जाने से रोका और विरोध पर मारपीटकर घायल कर दिया। पीड़ित किसान ने राजकुमार, रविद्र सिंह, विनीत सांगवान, देशपाल हुड्डा, मोनू कुमार और मोहित कुमार के साथ थाने में तहरीर दी है। किसानों ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। उधर, मिल प्रशासन ऐसी किसी घटना से इंकार कर रहा है। मिल कर्मचारियों और मैनेजर पर कार्यवाही ना होने से नाराज किसानों ने मेरठ कमिश्नरी कार्यालय पर धरना देते हुए चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।