जालौन में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर आप समाजवादी पार्टी भी पत्रकारों के समर्थन में उतर आई है, शुक्रवार को सपा के प्रांतीय नेता प्रदीप दीक्षित की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उरई कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया, साथ ही एसडीएम उरई को ज्ञापन देकर पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस करने की मांग की है।
साथ ही अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पत्रकार हर घटना का सही उजागर करते हैं और कहीं न कहीं पत्रकारों ने उरई में हुई घटना को उजागर कर पुलिस की पोल खोली है, जिससे पुलिस प्रशासन अपनी कमियां छिपाने के लिए पत्रकारों पर बेवजह मुकदमा दर्ज कर रही है, यदि पुलिस द्वारा पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं किए गए तो इसके लिए हमारे संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान शफीकुर्रहमान कशफी, महेश दुबे,अभिषेक दीक्षित सुमन गोस्वामी, मिर्जा साबिर बेग, शैलेंद्र श्रीवास सहित दर्जनों सपाई मौजूद रहे।