सरकारी नल पर पानी के विवाद को लेकर सगे भाइयों के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि बड़े भाई ने भाई की लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल भाई की इलाज के दौरान हुई मृत्यु, हत्या की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी भाई को लिया हिरासत में ।
यूपी के औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रूपपुरकटरा गांव में दिल को दहला देने वाली घटना हुई, घटना भी कोई ऐसी वैसी नही बल्कि भाई के द्वारा भाई की हत्या वह भी सरकारी नल पर नहाने को लेकर। कभी भाई भाई के लिए जान देता लेकिन यहाँ एक भाई ने भाई की ही जान ले ली। वह भी केवल पानी के विवाद पर ।
जी हां यह पूरा है। औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर कटरा निवासी तीसरे भाई अनुज ने बताया किस तरह छोटे भाई की बड़े भाई ने की हत्या, मृतक के भाई के अनुसार छोटा भाई प्रवेश सरकारी नल से पानी निकाल रहा था। तभी बड़े भाई सनोज से पानी को लेकर विवाद हो गया। इसी बात को लेकर सनोज ने अपने छोटे भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे प्रवेश गंभीर रूप से घ्याल हो गया। प्रवेश को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना लाया गया जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इस घटना की जानकारी तीसरे भाई अनुज ने पुलिस को दी तत्काल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सनोज को हिरासत में लिया। शव को कब्जे को कब्जे मै लेकर पोरस्मार्टम के लिए भेजा ।