जहाँ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक जनपदीय नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। उसी के क्रम में आज प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश (नोडल अधिकारी जनपद उन्नाव) श्री दीपक कुमार जी द्वारा 100 बेड विशिष्ट चिकित्सालय (मौरावां) में बनाये गये कोविड अस्पताल का उद्घाटन कर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पूरी मेडिकल टीम सहित 18 बेडों पर आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर सहित समस्त उपकरण उपलब्ध कराये गये। उन्होंने सम्बन्धित चिकित्सकों को निर्देशित करते हुये कहा कि अस्पताल में जो भी कोविड मरीज आयें उन्हें समस्त सुविधायें उपलब्ध कराते हुये उनका उपचार पूरी तन्मयता के साथ किया जाये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान डाॅक्टर ड्यूटी रूम, स्टोर रूम, शौचालय, कोविड वार्डों, आक्सीजन सिलेन्डर, आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर को बारीकी से देखा।
इस दौरान पुरवा विधानसभा विधायक पुरवा अनिल सिंह, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 राकेश यादव, स्वास्थ्य विभाग के सूचना अधिकारी लाल बहादुर यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।