उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम चार बजे रहस्यमय ढंग में लापता हुए बच्चे की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव शनिवार सुबह घर से 200 मीटर दूर निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव निवासी सतीश का 7 वर्षीय बेटा शिवा शुक्रवार शाम घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। पहले परिजनों ने खोजबीन की, कोई सुराग न लगने पर रात लगभग 9 बजे पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस घर पहुंची और परिवार से जानकारी लेकर लौट आई थी।