खबर उन्नाव से जहां देश प्रदेश के बाकी हिस्सों की तरह जनपद उन्नाव के भी लोग कोरोना महामारी आपदा के कारण चल रहे लॉक डाउन के कारण अस्पतालों में आये मरीजों व तीमारदारों ,दिहाडी मजदूरों,होम आइसोलेशन वाले सैकड़ो जरुतमंदो को आज तीसरे दिन भी नरसेवा नारायण सेवा को ध्येय वाक्य मानकर शुरू की गयी अवध की रसोई से सैकड़ो लोगो को भोजन वितरण किया गया ।
हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी व विमल द्विवेदी स्वयं संघ के स्वयं सेवको के साथ भोजन तैयार कर जरुतमंदो तक पहुॅचाया गया हैं ।
विमल द्विवेदी ने बताया कि देश मे किसी भी आपदा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक सबसे आगे सेवा कार्य मे आते है जैसा कि गत वर्ष भी हिन्दू जागरण मंच द्वारा कोरोना काल मे अनवरत तीन माह तक सेवा कार्य किया गया था ।
उन्होंने कहा कि सेवा कार्य के तीसरे दिन भी जिला अस्पताल, निजी अस्पतालों में मरीजो सहित तीमारदारों, एम्बुलेंस ड्राइवरों, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों, हनुमान मंदिर, आदर्श नगर नहर पट्टी, एबी नगर,सहित फोन पर मिली सूचनाओं पर लगभग 800 भोजन पैकेट, दवा, मास्क, साबुन, बिस्कुट, वितरण किया गया व सुबह काढ़ा वितरण व अलग अलग बस्तियों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया ।