जहाँ देश में कोरोना महामारी की वजह से हाहाकार मचा है वही औरैया में ग्रामीण लोग समझने को नही है तैयार। कोविड वैक्सिनेशन ने लिए व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ग्राम में पहुँची स्वास्थ्य टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता करते हुए वापस लौटा दिया ।
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम रुरुकला ग्राम में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए गयी स्वास्थ टीम के साथ ग्रामीणो ने की अभद्रता और गाली गलौज , गाँव के लोग स्वास्थ्य टीम पर हुए हावी कुछ महिलाओं के द्वारा ईट पत्थर फेकने का भी किया गया प्रयास । ग्रामीणो के गुस्से के बाद वापस लौटी स्वास्थ टीम ,वैक्सीन को लेकर फैली अफवाह के बाद स्वास्थ टीम से की गई अभद्रता , अछल्दा सीएचसी अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा टीम के साथ गये थे वैक्सीनेशन पर , औरैया के रुरुकला गाँव के लोगों के प्रति वैक्सीन को लेकर बना है डर का माहौल , आपको बता दें ग्रामीण वैक्सीन को लेकर इतने भय भीत दिखाई पड़े की वह स्वास्थ्य टीम पर ही हावी हो गए तस्वीरों में साफ देख सकते हैं ।
फ़िल्हाल इस पूरे मामले में जिला प्रशाशन ने कहा कि घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंच कर प्रशाशनिक टीम व स्वास्थ्य टीम के द्वारा समझाने पर कुछ ग्रामीणों ने टीकाकरण करवाया जबकि अन्य ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है , अफवाहों के चक्कर मे ग्रामीण इस वैक्सिनेशन का विरोध कर रहै है ।