खवासा।लंबे समय से चिकित्सक के अभाव से जूझ रहे खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एमबीबीएस डॉक्टर की सौगात मिली है। बीते दिनों डॉ वीरेंद्र मैडा (एमबीबीएस) ने खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदभार ग्रहण किया। डॉक्टर मैडा इसके पूर्व उमरकोट पदस्थ थे। उल्लेखनीय है कि खवासा और आसपास क्षेत्र के 50 गांव की लगभग 50 हजार की आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं को लिए इस केंद्र पर निर्भर है। ऐसे में चिकित्सक ना होने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। चिकित्सक की नियुक्ति के बाद अब क्षेत्रवासियों सहित एमएलसी, पोस्टमार्टम जैसे मामलों में पुलिस को भी राहत मिलेगी। डॉ वीरेंद्र मैडा ने चर्चा में कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।