खवासा। नगर के प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं बड़े तालाब के पास खेड़ापति हनुमान जी मंदिर पर मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष साज सज्जा की गई भगवान का तेल सिंदूर से चोला चढ़ाकर आकर्षित श्रृंगार किया गया
इसके बाद कोरोना से मुक्ति एवं विश्व शांति के लिए एक कुंडि यज्ञ किया गया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हनुमान मंदिर पर पंडित ओमप्रकाश दुबे के सानिध्य में विधि विधान से पूजन एवं यज्ञ करवाया गया यज्ञ में बैठने का लाभ रणछोड़ लाल चौहान को मिला ,एक दिन के लिए अखंड रामायण पाठ का भी वाचन किया गया।
बड़े तालाब के पास खेड़ापति हनुमान मंदिर पर अभय व्यास के सानिध्य मे यज्ञ किया गया यज्ञ में बैठने का लाभ लोकेंद्र चौहान द्वारा लिया गया यज्ञ समापन के बाद भगवान की आरती उतारी गई एवं प्रसादी का वितरण किया गया।