मथुरा जिले में पंचायत चुनाव का चौथे चरण में 29 अप्रैल को चुनाव होना होना है । चुनाव में जितने के लिए प्रत्याशी आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रलोभन दे रहें हैं । बेगम पुर इलाके के ग्राम प्रधान प्रत्याशी ने ग्राम में खुलेआम गांव के बूढ़े बड़े और नव युवकों को शराब और पैसे दे कर वोटो को बटोरने प्रत्याशियों का कार्य चल रहा है जिसमें प्रत्याशी जीत के लिए किसी हद तक गिरने को तेयार है जम कर आचार सहिंता और कोरोना गाइड लाइन की जम कर धज्जिया उड़ाई जा रही है
जिसमें प्रत्याशी द्वारा चुनाव जीतने पर मतदाताओं को भर पेट मद्रा और पैसे और भी देने की बात कही गयी है। साथ ही इसका लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को दो वर्ष तक ही मिलेगा।
प्रत्याशी ने दिया ऐसा ऑफर
मथुरा के ग्राम पंचायतऔर प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं। प्रत्याशी जिसमें प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह इमली का मिला है। प्रधान प्रत्याशी के जबाहर चौधरी द्वारा मतदाताओं को शराब और पैसे का जम कर प्रलोभन दिया जा रहा जिससे मतदाता अपना मत उन्हें देकर बिजई बनाए
जिसमें प्रधान पद का मतदान होने से एक दिन पहले संबंधित व्यक्ति द्वारा हर घर में शराब और पैसे गांव के नव युवक को वितरित की जा रही है
अब देखना ये होगा इस शराब का रंग जवाहर चौधरी को जीत दिलाता है या हार ये तो वक्त पर सामने आयेगा