वृंदावन। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर श्री धाम वृंदावन में जगह-जगह श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई जिसमें रमण रेती मार्ग स्थित हनुमान टेकरी आश्रम पर प्रातः काल से ही हनुमान जी की पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई जिसमें सर्वप्रथम हनुमान जी का अभिषेक कर सुंदर चोला धारण कराया गया तत्पश्चात 1000 पुष्पों से उनके सहस्त्रनाम का पाठ किया गया सायं कालीन समय में हनुमान जी को भव्य फूल बंगले में मैं विराजमान किया गया। आश्रम के महंत दशरथ महाराज ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर मंदिर द्वारा बहुत ही सोच रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आश्रम में रहने वाले संतों ने भाग लिया। इस समय हनुमान जी महाराज से यही प्रार्थना है कि वह इस बीमारी को जल्द से जल्द खत्म करें ताकि यहां आने वाले और निवास करने वाले भक्तों बिना किसी भाई के साथ अपनी सेवा पूजा कर सकें। आज के दिन बहुत ही बड़े उत्सव का आयोजन किया जाता था। लेकिन इस बीमारी के कारण हनुमान जयंती का कार्यक्रम बहुत ही सूक्ष्म रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महंत रामशरण दास, वृन्दावन दास, शिवबालक दास, माधव दास, कौशलेश दास,गौरीशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।