लखनऊ राजधानी जी महत्वपूर्ण दुबग्गा नवीन फल वा सब्जी मंडी मैं हर किशम की फल वा सब्जियों की क्रय विक्रय को लेकर बीमारी महामारी के चलते टाइम बदला अब आढ़ती गण सब्जियां सुबह 4:00 बजे से 11:00 बजे तक ही बेच सकेंगे उसके बाद मंडी बंद
2 दिन के संपूर्ण वीकेड लॉकडाउन के चलते भारी तादात में दुबग्गा सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ पर मंडी समिति का भीड़ को रोकने में नहीं रहा काबू मंडी समिति के तेजतर्रार प्रभारी अनुराग सक्सैना इस समय डबल प्रभार संभाल रहे हैं मछली मंडी का और दुबग्गा सब्जी मंडी का मंडी समिति के सभी अधिकारी गण मिलकर मंडी में भारी भरकम भीड़ में रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा के रूप में लोगों को पालन कब आ रहे हैं मगर 2 दिन का लॉक डाउन के बाद मंडी के अंदर उमरी भीड़ पर मंडी समिति का नहीं रहा काबू शासन प्रशासन के आदेशों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग ना पालन करते हुए उड़ाई धज्जियां बिना माक्स के सब्जियों की क्रय विक्रय क्रेता विक्रेता बिना माक्स आवाजाही बड़ी तादाद में दुबग्गा सब्जी मंडी के अंदर मंडी समिति के अधिकारी गण भयंकर खतरनाक खूंखार बीमारी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हैं मगर कोई मानने को तैयार नहीं ई रिक्शा टेंपो बाले अपने परिवार की परेशानियों को देखकर पालन पोषण करने हेतु 2 दिन के लॉक डाउन के चलते मंडी के अंदर भाड़ा हेतु पल्लेदार टेंपो वाले बड़ी तादात में दुबग्गा सब्जी मंडी में बड़ी तादाद में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप नहीं हुआ प्रशासन के सख्त दिशानिर्देश के बाद किसान मंडी परिषद ने कसी कमर मंडी परिषद के सचिव संजय सिंह के दिशा निर्देश में सब्जी मंडी का सब्जियों की क्रय विक्रय को लेकर क्रेता विक्रेता आम जनों की फुटकर विक्रेताओं को लेकर सचिव संजय सिंह ने दुबग्गा मंडी समिति अधिकारी गणों को आदेश देते हुए जो भी आढ़ती गण क्रेता विक्रेता शासन प्रशासन के आदेशों को ना माने उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई भारी तादाद में भीड़ को देखते हुए टाइम समय बदला दुबग्गा सब्जी मंडी में क्रय विक्रय को लेकर टाइम बदला इसी के चलते भारी तादात में उमड़ी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग की भीड़ ने उड़ाई धज्जियां मंडी समिति अधिकारीगण भीड़ को रोकने में पूरा पूरा प्रयास किया मगर भीड़ को नहीं रोक पाए आवक जावक करने वाले मंडी समिति अधिकारी गणों पर भी हावी हुए