झाबुआ जिले के पेटलावद में कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार पेटलावद पुलिस के द्वारा कार्यवाई की जा रही है फिर भी कुछ लोग कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को पेटलावद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी समारोह में गाइड लाइन से अधिक लोग पाए जाने पर पंडित, दूल्हा-दुल्हन के पिता सहित शोरूम संचालक के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादवी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की 2005 की धारा 51 (बी) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।जिसमें पुलिस ने लड़के के पिता प्रमोद भेरूलाल, लड़की के पिता अशोक गोरधनलाल सहित पंडित व शोरूम संचालक हरिओम पाटीदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि पेटलावद पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एवं एसडीओपी सुश्री सोनू डावर के मार्गदर्शन में लगातार कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।रविवार दोपहर सूचना मिली थी की रूपगढ़ मार्ग पर शटर बंद कर शादी समारोह आयोजित किया गया है जिसमें शासन की गाइड लाइन से अधिक लोग मौजूद हैं जिसको लेकर पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया तो शटर बंद कर अंदर एक शादी समारोह चल रहा था, जिसमें शासन की गाइड लाइन से अधिक लोग मौजूद थे जिसको लेकर पुलिस के द्वारा दूल्हा-दुल्हन के पिता सहित शोरूम के संचालक व पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। श्री रावत का कहना है कि लगातार पुलिस के द्वारा प्रचार प्रसार कर आमजन से अपील की जा रही है कि सभी लोग कोरोना कर्फ़्यू का पालन करें और शासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का भी पूरा पूरा पालन करें फिर भी कई स्थानों पर दुकानदारों सहित शादी समारोह में कोरोना कर्फ़्यू के उल्लंघन की खबरें सामने आती हैं। ऐसे में पुलिस के द्वारा लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आज की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय रावत, एसआई रामसिंह चौहान, एसआई लोकेंद्र चौधरी, आरक्षक दंगल पटेल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।