खबर औरैया से हैं। तीसरे चरण के निर्वाचन में 4 दिन के बच्चे को लेकर पहुँची मां ड्यूटी करने, उपजिलाधिकारी से सुनाई आप बीती आप बीती सुनते ही महिला उपजिलाधिकारी ने समझा महिला का दर्द, महिला को दिलाई ड्यूटी से निजात।
Sdm के इस कारनामे की सब जगह हो रही प्रशंशा।
यूपी के औरैया जनपद में कल होने वाले तीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर मतदान ड्यूटी करने पहुँची इस महिला को जोकि शिक्षा मित्र के पद पर सहार व्लाक में पुरवा गन्ना विद्यालय में कार्यरत है। महिला ने डिलीवरी के दौरान ले रखी थी, छुट्टी 21 तारीख की महिला को हुई थी डिलीवरी, लेकिन महिला के पास सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा फोन करके महिला को चुनाव में ड्यूटी के लिए बुलाया महिला ने बताया सर मेने अपनी छुट्टी ले रखी है। जबकि महिला ने पहले ही अपनी ड्यूटी काटने को लेकर दे रखी थी एप्लिकेशन, जिससे महिला की छुट्टी मंजूर हुई थी।लेकिन निर्वाचन में नहीं काटी गई थी ड्यूटी। महिला ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सारी अपनी आप बीती से कराया अबगत लेकिन सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा आप को ड्यूटी पर आना है। आज जब महिला अपने चार दिन के बच्चे के साथ गोद मे बच्चा दो लोगों के सपोर्ट के साथ पहुँची तो सभी देख कर हैरान रह गए।उपजिलाधिकारी से महिला ने अपनी सारी दास्तान बताई तो उपजिलाधिकारी ने तत्काल महिला की ड्यूटी को हटा कर अतिरिक्त को सौपी। आखिर कार एक महिला ही समझ सकी एक महिला का दर्द। वही इस प्रकरण के बारे में उपजिलाधिकारी विजेता ने बताया यह जांच का विषय है क्यों नही कट पाई ड्यूटी।