खबर, उन्नाव से है जहां , 26 अप्रैल ( कल ) तीसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के होने वाले मतदान में 1040 ग्राम प्रधान, 1283 क्षेत्र पंचायत सदस्य , 12902 ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के 51 पदों पर कुल 24 हजार से अधिक प्रत्याशी मैदान में है । जिसके लिये उन्नाव के सभी 16 ब्लॉक कार्यालयों से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। पोलिंग पार्टियां मतपेटी व बैलट पेपर को लेकर अपने अपने पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हुई हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा हैं। मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी फेस शील्ड, हैंड ग्लब्ज , सेनेटाइजर रखेंगे । वहीं मतदाताओं को मतदान के दौरान मास्क अनिवार्य किया गया है । वहीं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मतदान कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा । थर्मल स्क्रीनिंग में टेंप्रेचर ज्यादा आने वाले मतदातओं को आखिरी के एक घंटे यानि की शाम 5 से 6 बजे के बीच मतदान का अधिकार दिया जाएगा । वहीं मतदान केंद्रों पर पुलिस बल व सीआरपीएफ का पहरा रहेगा । वहीं मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा ।
उन्नाव तीसरे चरण में 26 अप्रैल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये हो रहे मतदान को लेकर आज पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों को ब्लॉक मुख्यालय से रिटर्निग ऑफिसर की निगरानी में रवाना किया गया है । कल होने वाले मतदान के लिए आज सभी पोलिंग पार्टियां पंचायत चुनाव के लिए अपने – अपने मतदान बूथों पर पहुंच रही हैं। आपको बता दें कि 20.65 लाख वोटर्स के लिए 3501 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं । इनमे 168 पोलिंग सेंटर संवेदनशील , अति संवेदनशील प्लस संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं । मतदेय स्थलों की सुरक्षा में 11 हजार से अधिक पुलिस कर्मी लगाए गए है। वहीं एक कंपनी सीआरपीएफ, 3 PAC कम्पनी भी लगाई गई है। वहीं क्रिटिकल बूथों पर वीडियो कैमरे से निगरानी होगी । पोलिंग पार्टियां बसों व निजी वाहनों से मतदान केंद्रों पर पहुंची। मतदान कार्मिकों को मतपेटी , बैलट पेपर के साथ पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान केंद्रों पर भेजा गया है । वहीं पुलिस मोबाइल वैन लगाई गई हैं, जो किसी भी शिकायत पर एक फोन कॉल पर तत्काल मतदान केंद्रों पर पहुंचेगी। आपको बता दें कि 24 हजार से ज्यादा प्रत्यशी चुनावी दंगल में जीत का दंभ भर रहे हैं । अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी 16 ब्लॉक से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। कोविड नियमों का पालन कराया जा रहा है । मतदान के दौरान भी covid नियमों का पालन कराया जाएगा । यदि कोई कर्मचारी संक्रमित होगा , तो उसे हटाकर रिजर्व कर्मचारी को लगाया जाएगा ।