बलरामपुर । कोविड-19 की दूसरी लहर में चारो ओर आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है जनपद में व आस पास के जनपदों में कही भी आक्सीजन की फैक्ट्री नहीं है भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ‘बैस’ ने बताया कि सभी को आक्सीजन मिल सके इस हेतु एस एस सी ग्रुप आफ कम्पनीज के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ ने जनपद में आक्सीजन फैक्ट्री लगाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है दानवीर धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पत्र में कहा है कि कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है भविष्य में आक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है अत : जनता के हितार्थ आक्सीजन फैक्ट्री लगा कर सभी को मुफ्त सिलेंडर देने का लक्ष्य है । उन्होंने इस हेतु जिलाधिकारी से शीघ्र ही सारी औपचारिकता पूर्ण करने का अनुरोध किया है जनपदवासियों ने उनके इस कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की है । बताते चले कि धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने लाखो से अधिक वृक्ष लगाने को भी कहा है ।