मथुरा। पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में शराब माफियाओं और गैंगस्टर द्वारा अवैध रुप से जोड़ी गई सम्पत्तियों के कुर्क करने का अभियान जारी है। शनिवार को पुलिस ने वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के शराब माफिया की करीब 33.59 लाख रुपए की सम्पत्ति पुलिस ने कुर्क की है
पुलिस के मुताबिक परखम गूजर गांव निवासी जिले सिंह उर्फ जिल्ले सिंह उर्फ जिल्ला ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर अवैध रुप से अचल सम्पत्त्ति अर्जित की गई थी। अवैध रुप से बटोरी गई करीब 33 लाख 59 हजार की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने के लिए पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट को अपने रिपोर्ट सौंपी थी। सिटी मजिस्टे्रट ने गैंगस्टर की सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए । इस पर पुलिस टीम ने चार स्थानों पर लाखों की अचल सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। पुलिस बताया कि गैंगस्टर जिले सिंह पर संगीन धाराओ में 12 मुकदमे दर्ज हैं।