काकनवानी पुलिस लगातार कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारी से सख्ती से निपट रही है । पुलिस ने काकनवानी के पास चोखवाडा में एक किराना व्यापारी मुकेश पिता रसू वसुनिया उम्र 28 वर्ष निवासी चोखवाडा को लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अपनी किराना दुकान से व्यापार करते हुए पकड़ा आरोपी के खिलाफ धारा 188, 269,270 भादवी 51ब 60 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया।
वहीं लॉक डाउन के दौरान बिना वजह के बाजार में घूमने वाले लोगों पर भी काकनवानी पुलिस सख्त होती हुई दिखाई दे रही है आज बेवजह घूमने वालों 5 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हो अस्थाई जेल पहुंचाया गया ।
दुला पिता पुंनिया निनामा उम्र 27 वर्ष निवासी पाचखेरिया , अंजू पिता लिंबा कटारा उम्र 25 वर्ष निवासी हेड़ावा, सतीश पिता प्रेम सिंह कटारा उम्र 25 वर्ष निवासी हेडावा, पप्पू पिता थावरिया डामोर उम्र 25 वर्ष निवासी गोरियाखानदान, अनिल पिता मांगू मुनिया उम्र 19 वर्ष निवासी अलीपुरा को अस्थाई जेल भेजा गया है।