थाना काकोरी अंतर्गत शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन सख्त दिशा निर्देश के बावजूद भी की उड़ाई गई धज्जियां
दुबग्गा चौराहा से लेकर दुबग्गा चौकी आई एम रोड तक कहीं पर भी पुलिस की उपस्थिति मौजूदगी नहीं दिखी चौक चौराहों पर बिना माक्स बेवजह अधिकतम आवाजाही को लेकर कोई रोक-टोक नहीं जब चौक चौराहे क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी नहीं है तो कौन करवाएगा लॉकडाउन का पालन काकोरी थाना के अंतर्गत दुबग्गा चौराहे पर बड़ी तादात में जमावड़ा लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाते हुईं धज्जियां कोई भी पुलिसकर्मी चौराहे पर मौजूद नहीं बिना माक्स हो रही है बड़ी तादाद में आवाजाही काकोरी थाने के दुर्गा आई एम रोड चौकी पर चौराहे पर भी कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं बड़ी तादाद में बेवजह की आवाजाही ई रिक्शा टेंपो चालक खुलेआम बिना माक्स चल रहे हैं कोई रोकने टोकने वाला नहीं ना ही कोई पालन करवाने वाला पुलिस प्रशासन की आदेशों के मंसूबों पर पुलिस गण पानी फेर रहे हैं वीकेड lock-down की सुबह थाना काकोरी पुलिस की खुलती पोल कहीं पर भी चौक चौराहे सड़कों पर पुलिस देखने को नहीं मिली इसी के चलते खुलेआम लोग सड़कों पर दिखे बड़ी तादाद में कई दुकानें भी खुली दिखी जो आवश्यक वस्तु में नहीं आती है नशीले पदार्थों की थाना काकोरी पुलिस पूरी तरह लॉक डाउन का पालन करवाने में नाकाम साबित नजर आई उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त दिशा निर्देश के बावजूद शासन प्रशासन के आदेशों को वीकेड लॉकडाउन 2 दिन के संपूर्ण को लेकर शनिवार इतवार को लगाने को पुलिस प्रशासन हर थाना क्षेत्रों को चौकी क्षेत्रों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे मगर फिर भी थाना काकोरी पुलिस क्षेत्र में चौक चौराहों पर लॉक डाउन का पालन करवाती नजर नहीं आई एक तरफ लखनऊ राजधानी में बड़ी तादाद से खूंखार कातिल भयंकर कोरोना जैसी बीमारी की लहर दुबारा से आई है लखनऊ राजधानी की जनता चारों तरफ इस बीमारी को लेकर भयभीत है हॉस्पिटल सरकारी हो या प्राइवेट सारे के सारे फूल है मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट नहीं किया जा रहा है बाहर लेट कर मरीजों का उपचार हो रहा है हर आधे घंटे में मरीज की बीमारी के चलते मौत हो रही है शासन-प्रशासन अधिकारीगण भयंकर हाहाकार मचाने वाली बीमारी को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रही हैं किसी तरीके से भी इस बीमारी से लोगों को बचाया जाए मगर लाचार बेबस थाना काकोरी पुलिस सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रही है चौक चौराहे क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति ना होने के कारण बेवजह आवाजाही बड़ी तादाद में आज सुबह जारी रही चौक चौराहों पर थाना काकोरी पुलिस की मौजूदगी नहीं बड़ी तादाद में जगह-जगह पर भीड़ का जमावड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने वाला कोई नहीं ना तो ट्रैफिक पुलिस नाही चौकी पुलिस नाही थाना पुलिस कोई भी उपस्थित सड़कों पर नहीं दिखा पहले ही दिन 2 दिन के संपूर्ण लॉक डाउन की काकोरी थाना पुलिस ने पालन ना करवाते हुए अपनी कार्यकारिणी को अंजाम नहीं दिया पुलिस प्रशासन के मंसूबों पर फेरा पानी सख्त आदेशों उड़ाई धज्जियां