अमेठी जिले में कोरोनावायरस प्रतिदिन नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। इसी के साथ कोरोना महामारी के कारण लगातार लोगों के दम तोड़ने की खबरें भी आ रही है। अगर हम बीते 24 घंटों की बात करते हैं तो 281 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं । जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5482 हो गई है । वहीं पर जिले में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया । इस प्रकार जिले में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 60 हो गया है । अभी भी जिले में 1470 एक्टिव केस है जिन का इलाज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है । ऐसे में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जिले में कोरोना अस्पताल बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं
जिसको लेकर जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे को साथ में लेकर तिलोई तहसील में स्थित 200 बेड वाले रेफरल अस्पताल पहुंचे । जहां पर उन्होंने निरीक्षण करते हुए जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों का इलाज करने हेतु 100 बेड का कोविड- अस्पताल तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि अभी तक जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल में 100 बेड का कोविड L2 अस्पताल मौजूद है। जिले में लगातार कोविड- मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में निर्णय लिया गया है कि तिलोई में स्थित 200 के रेफरल अस्पताल में 100 बेड L- 2 अस्पताल के रूप में तैयार किए जाएं।
जिस का निरीक्षण किया गया इसमें हमारे 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर के सहित तैयार हो चुके हैं । बाकी 50 और बेड अगले 3 से 4 दिनों में तैयार कर लिए जाएंगे। इस प्रकार जिले में अब 200 बेड के L2 अस्पताल तैयार हो जाएंगे। जिससे कोरोना मरीजों के इलाज में काफी सुविधा हो जाएगी।