मथुरा थाना वृंदावन कोतवाली क्षेत्र स्थित
सीएफसी चौराहे पर उस समय हंगामा मच गया। जब एक झोलाछाप डॉक्टर गिरधारी अग्रवाल के यहां पर गले में खराश की दवाई लेने आए गोपीनाथ बाजार निवासी दाऊ दयाल की मौके पर मौत हो गई। दाऊ दयाल की मौत हो जाने से गुस्साए परिजनों ने मेडिकल के बाहर नारेबाजी की और डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। वही परिजनों ने बताया कि दाऊ दयाल गोपीनाथ बाजार से गले में खराश के दवाई लेने के लिए गिरधारी अग्रवाल के मेडिकल पर पहुंचे थे। जहां पर गिरधारी लाल अग्रवाल ने कुछ दवाइयों के साथ उनको इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी। दाऊ दयाल ने डॉक्टर के कहने पर इंजेक्शन लगवा लिया और जब वह इंजेक्शन लगवाने के बाद घर को जा रहे थे। तभी मेडिकल से चंद कदमों की दूरी पर ही उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं परिजनों ने इसकी सूचना वृंदावन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और डॉक्टरों से पूछताछ की। वही आपको बता दें कि जब मीडियाकर्मियों ने अपने आपको डॉक्टर कहने वाले गिरधारी अग्रवाल से पूछताछ की, तो उन्होंने इस मामले के ऊपर अपनी चुप्पी साध ली। साथ ही मौके पर पुलिस मामले को दबाने की कोशिश करती रही।