कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मंगलवार को भी अस्पतालों में बेड के लिए मारामारी रही। वेबसाइट से जिन अस्पतालों में बेड खाली होने की जानकारी मिल रही थी, वहां के संचालकों ने कह दिया कि वो जानकारी पुरानी है। ताजा स्थिति में उनके यहां किसी भी तरह के बेड नहीं हैं। जबकि सोमवार को प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने 600 और बेड की व्यवस्थाएं कराने की घोषणा की थी लेकिन यह बेड कब से मिलेंगे और कहां होंगे, इस बारे में मंगलवार तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।
वेबसाइट के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जिले में वेंटिलेटर का एक भी बेड नहीं है। ओरबिट में दो और सत्यम अस्पताल में आईसीयू का एक बेड दिखाया गया है। जबकि ऑक्सीजन वाले बेड जिले में 71 बताए गए हैं। इनमें सर्वाधिक मीडोर अस्पताल में 30 हैं। इसके अलावा सीके बिरला में आठ, फोर्टिस में दो, ओरबिट में एक, पोरलिस और सत्यम में चार-चार बेड हैं। वरदान में तीन बेड रिक्त बताए गए हैं लेकिन इनमें से अधिकांश में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है।