आगामी 26 अप्रैल को जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना है जिसके चलते अमेठी पुलिस पूरे तरीके से कमर कस चुकी है। लगभग हर दिन पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के गांवों में चौपाल लगाकर स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि चुनाव में गड़बड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही पुलिस कप्तान द्वारा यह भी अपील की जा रही है कि सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का ध्यान जरूर रखें और अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं जिससे इस भयंकर महामारी से बचा जा सके तथा इसके फैलाव पर भी लगाम लग सके। ऐसे में 21 अप्रैल की दोपहर चुनाव के मद्देनजर ला एन्ड ऑर्डर तथा शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुंशीगंज थाना क्षेत्र में अमेठी पुलिस ने दर्जनों दुपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ फ्लैग मार्च किया जिसमें पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के साथ सीओ गौरीगंज गुरुमीत सिंह भी शामिल रहे। फ्लैग मार्च का काफिला मुंशीगंज थाने से निकलकर चौराहे से होता हुआ पनियार, शाहगढ़ और फिर चन्दौकी होता हुआ मुसाफिरखाना की ओर निकल गया। पुलिस बल के फ्लैग मार्च के काफिले में गाड़ियों की कतार और बजते शायरन को सड़क किनारे खड़े लोग बड़े ध्यान और कौतूहल से देख रहे थे। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे पुलिस ने साफ संदेश दिया कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और निर्भीकता से सम्पन्न कराने के लिए अमेठी पुलिस एसपी दिनेश सिंह के नेतृत्व और निर्देशन में पूरे तरीके से तैयार है तथा अराजकतत्वों से कड़ाई से पेश आने में पुलिस बिल्कुल संकोच नहीं करेगी।