खबर यूपी के अमेठी से है जहां आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थानाक्षेत्र संग्रामपुर के मतदान केन्द्र का भ्रमण किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु थानाक्षेत्र संग्रामपुर के धौरहरा में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर ग्रामवासियों को आगामी पंचायत चुनाव में शान्ति व सौहार्दपूर्ण रुप से मतदान करने के लिए बताया गया तथा गांव का भ्रमण व बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनी गई व प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर को शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी अमेठी अर्पित कपूर व संग्रामपुर थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल मौजूद रहे।
एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि मेरा उद्देश्य पंचायत निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करना है। किसी तरह के डर व लालच प्रलोभन में मतदाता नहीं आएं।