लखनऊ। कोरोना की महामारी के बीच कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फायर स्टेशन सरोजनी नगर द्वारा अमौसी मेट्रो स्टेशन 32 वाहिनी पीएसी मेट्रो डिपो लखनऊ कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय साक्षरता निकेतन हिंद नगर, इंडियन बैंक ब्रांच, वेलफेयर चिल्ड्रेन एकेडमी, श्री बालाजी ढाबा, हिंद सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप हिंदनगर, शांति फिलिंग स्टेशन, जेबी मेट्रो हाइट टीपी नगर, रेलटेक बिल्डिंग टीपी नगर ,होटल सिग्नेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,संभागीय परिवहन कार्यालय, चौकी टीपी नगर , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टीपी नगर, एटीएम स्टेट बैंक टीपी नगर आदि स्थानों पर सैनिटाइजेशन अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव,लीडिंग फायरमैन मुकेश कुमार सिंह, फायरमैन मनमोहन सिंह ,चालक रामगोपाल यादव , फायरमैन चन्द्रदीप सिंह , फायरमैन मनमोहन सिंह ने सभी क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजेशन उन स्थानों पर कराया गया जंहा पर आम जनता का आना जाना अधिकतर लगा रहता है ।