खबर उन्नाव से, जहां एक ओर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर पूरे प्रदेश में शराब की मांग बढ़ी हुई है है। वहीं दूसरी तरफ शराब की इसी बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए अवैध शराब माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। जिस कारण आये दिन नकली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत की खबर प्रदेश के कई हिस्सों से सामने आती रहती है। ऐसी ही नकली शराब बनाने और बेंचने वालो के खिलाफ उन्नाव की सफीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीओ सफीपुर बीनू सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सफीपुर पुलिस ने छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में अलग अलग ब्रांड की करीब छोटी बड़ी 500 बोतल नकली शराब बरामद की। इसके साथ ही पुलिस ने अलग अलग ब्रांड की बड़ी संख्या में खाली बोतल भी बरामद की। इसके अलावा नकली होलोग्राम, ढक्कन, थिनर और शराब बिक्री से इकट्ठा एक लाख आठ हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए। इसके अलावा नकली शराब बनाने में लगे 7 अभियुक्त भी पुलिस ने गिरफ्तार किए । एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की 7 आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकली शराब, कैश बरामद हुआ है । एएसपी ने दावा करते हुए कहा की दोषियों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर की कार्रवाई भी सम्भव है ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीख नज़दीक आते ही चुनावों में शराब डिमांड भी बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर उन्नाव की सफीपुर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में नकली शराब और शराब बनाने में लगने वाली चीजें बरामद किया। पुलिस ने 6 बोतल ब्लैंडर्स प्राइड, 4 हाफ मैजिक मूवमेंट, 2 हाफ मैकडावल, 16 हाफ इम्पीरियल ब्लू, 18 हाफ रॉयल्स टैग, 25 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, 16 क्वार्टर मैकडावल, 36 क्वार्टर रॉयल्स टैग, 154 टेट्रा पैक 8पीएम, 31 टेट्रा पैक ग्रीन लेवल, 11 टेट्रा पैक वंटी, 14 हाफ 8 पीएम व 10 लीटर अवैध शराब पकड़ी। इसके साथ ही टीम को खाली शीशी 33 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, खाली 66 क्वार्टर रॉयल्स टैग, खाली 29 हाफ मैकडावल, खाली 25 क्वार्टर मैकडावल, खाली 28 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, खाली 49 क्वार्टर रॉयल्स टैग, खाली 11 क्वार्टर ब्लैंडर्स प्राइड, खाली 17 हाफ ब्लैंडर्स प्राइड, 1942 नकली होलोग्राम, अलग अलग ब्रांड के करीब 1700 ढक्कन इसके अलावा अन्य सामान भी बरामद किया। नकली शराब बिक्री से इकट्ठा किया गया एक लाख आठ हजार रुपये भी पुलिस ने किया बरामद। पुलिस ने मौके से 7 अभियुक्तो को भी गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस नकली शराब गैंग का सरगना कौन है और इनके तार कहाँ तक जुड़े हैं। इसके साथ ही इन लोगों ने अभी तक किस किस व्यक्ति को यह नकली शराब बेंची है। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बात तो निकल कर सामने आई है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में खपाने के लिए इन सभी ने बड़े स्तर पर तैयारी कर रखी थी । एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकली शराब, कैश बरामद हुआ है । एएसपी ने दावा करते हुए कहा की दोषियों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर की कार्रवाई भी सम्भव है ।