कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार चाहे जितनी भी गाइडलाइन जारी करें लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला औरैया जनपद के सदर कोतवाली के भरसेन इलाके है। जहां रामलीला पंडाल में फूहड़ ता का एक नंगा नाच हुआ साथ मे कई लोग कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन करते हुए नजर आए। इस कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा डांस किया गया और सैकड़ो लोग उसका लुफ्त उठाते देखे गए।बार बालाएं डुमके लगा रही थी तो वही दूसरी ओर लोग मजे ले रहे थे।वह भी तब जब कोरोना का खतरा अपने चरम पर है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली से महज 3 किलोमीटर दूर भरसेन गांव में रात में रामलीला का कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस कराया गया।सबेस बड़ा सवाल यह है कि सरकार कोविड फैलने से रोकने के लिए कई तरह की सख्ती किये हुए है तो फिर जिला मुख्यालय व सदर कोतवाली से महज कुछ दूर इस तरह के आयोजन की परमिशन किसने दी। यदि परमीशन नही है तो फिर इस तरह का इस समय आयोजन कैसे चल रहा है जबकि धारा 144 भी इस समय प्रभावी है। यह औरैया कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन की बड़ी नाकामी है बड़ा सवाल यह है कि जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों के नाक के नीचे अगर इस तरह उल्लंघन होगा तो फिर इस कोरोना वायरस को रोकने में प्रशासन को बड़ा झटका लग सकता है अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करेगा।