दबंगो के आगे नतमस्तक प्रशासन जहां एक तरफ शासन – प्रशासन और जनता कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से परेशान हैं वही लखनऊ जनपद के थाना बंथरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बनी में एक दबंग व्यक्ति जोकि अपने को लखनऊ से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक
समाचार पत्र का स्थानीय संवाददाता बताता है उसने ग्राम पंचायत
बनी की आबादी के अंदर मुर्गा फार्म खोल रखा है जिससे लोगों को नारकीय जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है लेकिन इस दबंग के खौफ के कारण ग्रामीण जनता अपना मुंह नहीं खोल पा रही है ।
आबादी के अंदर मुर्गा फार्म होने से इतना प्रदूषण और इतनी बदबू फैलती है कि लोगों की आंखों में जलन –
सांस – फूलना आदि प्रकार की तमाम बीमारियां फैल रही हैं, लोगों को
अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह व्यक्ति
अपने को पत्रकार बता कर लोगों पर धौंस जमाता रहता है, लोग
अत्यंत पीड़ित हैं, यदि यह मुर्गा फार्म शीघ्र ही नहीं हटाया गया तो लोगों का जीवन खतरे में पड जाएगा तमाम लोग मौत के मुंह में समा जांगे, वर्तमान समय में वैसे ही लोग कोविड-19 जैसी बीमारी से परेशान हैं, दूसरी तरफ इस दबंग व्यक्ति के द्वारा आबादी के अन्दर जो मुर्गा फार्म चलाया जा रहा है उसकी वजह से अन्य तमाम प्रकार की बीमारियां
फैल रही हैं, संभव है इससे कई अन्य बीमारियों व महामारी की वजह से तमाम लोग पीड़ित हो सकते हैं , यही नहीं इस व्यक्ति ने गांव के दलित वर्ग
के बृजमोहन धोबी आदि लोगों की भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा
कब्जा करवा रखा गया है जिन लोगों ने कब्जा कर रखा है उनको इनका पूरा संरक्षण प्राप्त रहता है ।
ग्रामीणों ने इस दबंग व दलाल किस्म के व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री जी को शिकायती पत्र भेजा है, ग्राम वासियों ने मांग की है कि गांव की आबादी से तत्काल मुर्गा फार्म हटाया जाए और इस प्रकार ग्रामीण आबादी के अंदर मुर्गा फार्म चला रहे व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, बताया जाता है आबादी के अंदर मुर्गा फार्म चलाना अवैधानिक है लेकिन यह व्यक्ति अपनी दबंगई के बल पर मुर्गा फार्म आबादी के अंदर चला रहा है जिससे बनी गांव वासी नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।