कोरोना महामारी की भयानक चपेट में आया जनपद औरैया ,
बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 164 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव ,
जबकि 1 दिन पूर्व मंगलवार को निकले थे 180 कोरोना पेशेंट ,
एक्टिव केस 521 हुए,कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा पहुँचा 50 पर ,
लगातार 2 दिन से 150 से भी ज्यादा पेशेंट निकलने के बाद भी प्रशाशन नही कर रहा कोई कार्यवाही ,
भयंकर तरीके से जनपद में बढ़ रहे कोविड महामारी को लेकर प्रशासन बना हुआ लापरवाह ,
आने वाले समय में और भी भयावह हो सकते हैं हालात और बढ़ सकती है परेशानियां
जनपद के आलाधिकारियों को नही है जनता की परवाह चुनाव का बहाना बना कर बच रहे अपनी जिम्मेदारियों से ,
कोरोना का जनपदीय आंकड़ा – अब तक कुल 4191 पॉजिटिव पेशेंट ,ऐक्टिव केस की संख्या 521 , मृत्यु का आंकड़ा पहुंच गया 50 पर ,