शासन प्रशासन के आदेशों की मछली मंडी के अंदर आढ़ती गणों द्वारा खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां
मछली मंडी स्थल के अंदर कोविड-19 कोरोना प्रोटोकोल बीमारी महामारी की आढ़ती गण बना रहे मजाक
हरदोई रोड नवीन मछली मंडी स्थल के अंदर या बाहर लखनऊ राजधानी में हलचल मचाने वाला भयंकर तरीके से दुबारा खतरनाक कोरोना बढ़ोतरी बढ़ाने वाला जिसका पालन मछली मंडी आढ़ती गण नहीं कर रहे हैं
हरदोई रोड दुबग्गा मछली मंडी स्थल के प्रभारी अनुराग सक्सेना दबंग आढ़ती गणों के मनमानी कार्य के चलते परेशान शासन प्रशासन के आदेशों के चलते प्रभारी अनुराग सक्सेना बातों को नहीं मानते मछली मंडी के आढ़ती गण अनुराग सक्सैना का कहना है की माक्स व सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मैं मछली मंडी के अंदर लोगों को जागरूक करा करा कर थक चुका हूं मगर मेरी बातों को संज्ञान में नहीं लिया जाता बल्कि उल्टा मेरा मजाक बनाया जाता है शासन प्रशासन के आदेशों का मजाक बनाया जाता है यह कहा जाता है कि कोरोना के नाम पर साजिश रची जा रही है मछली मंडी के अंदर सुबह 4:00 बजे से बड़ी तादात में मछलियों का क्रय विक्रय बिना माक्स के होने लगता है बड़ा प्रकरण जिम्मेदार जैसे के मछली मंडी अध्यक्ष आढ़ती गणों के लोगों को जागरूक नहीं कराते हैं बल्कि उल्टा जागरुक करआने वाले प्रभारी अनुराग सक्सेना आदेशों को नहीं मानते दबंगई के चलते मछली मंडी के अंदर बड़ी तादात में बदबूदार प्रदूषण चारों तरफ फैला रहता है उसके बावजूद भी क्रेता विक्रेता आमजन पल्लेदार आढ़ती गण कोई भी माक्स लगाना नहीं चाहता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नहीं चाहता अगर जब कोई पत्रकार एक सक्षम अधिकारी जाता है तो उसको देखकर माक्स लगा लिया जाता है वरना सारे के सारे बिना माक्स के क्रय-विक्रय क्रेता विक्रेता अपने कार्य को अंजाम देते हैं और मंडी समिति अधिकारी से और पत्रकारों से उल्टे सीधे शब्दों का प्रयोग करते हैं कोविड-19 खतरनाक प्रोटोकॉल बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन के सख्त दिशा निर्देश के बावजूद भी मछली मंडी स्थल के अंदर प्रभारी अनुराग सक्सेना की दबंग आढ़ती गणों के चलते प्रभारी मजबूर लाचार बने रहते हैं अनुराग सक्सेना प्रभारी का कहना है की मै हर आढ़ती गण को क्रय विक्रय करने वाले को आने जाने वाले को माक्स लगाने की हिदायत बराबर देता रहता हूं मगर मेरी बातों को नजरअंदाज यहां की आड़ती गण कर देते हैं
बल्कि उल्टा मेरा मजाक बनाते हैं मछली मंडी स्थल आढ़ती गणों का कहना है कोविड-19 प्रोटोकॉल कोरोना के नाम पर हमको डरा जाता है ऐसी कोई बीमारी लखनऊ राजधानी में नहीं है इस तरह प्रभारी अनुराग सक्सेना की मछली मंडी स्थल के अंदर क्रय विक्रय करने वाले मजाक बनाते हैं मछली मंडी के अंदर इतनी बड़ी घोर लापरवाही होती है कि एक प्रभारी उन दबंगों के आगे मजबूर लाचार हो जाता है कोविड-19 प्रोटोकॉल व अधिकारी गणों की मजाक बनाने का प्रकरण को देखते हुए उच्च अधिकारी गणों को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की जरूरत है जब एक सक्षम अधिकारी जैसे लोगों की बात नहीं माना जाता है और अपना मनमाने तरीके से कार्य करता है और प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करता तो उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए