अमेठी से बड़ी खबर आ रही है जहां थाना फुरसतगंज पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 7 अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर वह भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया इंस्पेक्टर फुरसतगंज राजेश कुमार सिंह हमराहियों के साथ रेलवे स्टेशन फुरसतगंज के पास मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली ग्राम भदैया महमूदपुर में अभय सिंह के मुर्गी फार्म में एक अभियुक्त इशरत अली उर्फ अच्छे मियां पुत्र शाहिद अली निवासी ग्राम जलालपुर ढाई थाना गदागंज जनपद रायबरेली अवैध असलहा बना रहा है।
सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह मुर्गी फार्म पर पहुंचे और अभी तो इशरत अली को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 7 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व असलहा बनाने की फैक्ट्री, उपकरण 06 अदद ट्रेगर, 06 अदद हैमर, 05 अदद स्प्रिंग, 06 अदद सुल्ली, 07 अदद लोहे की छेनी, 02 अदद प्लास, 01 अदद लोहा काटने की कैंची, 04 अदद लोहे की सुम्मी, 10 अदद तमंचे की बाडी चाप, 01 अदद लोहे की वाक मशीन, 07 अदद रेती, 70 अदद लोहे की कील, 02 अदद रमर हैण्डल, 02 अदद आरी, 02 अदद हथौड़ा, 80 अदद तमंचा बनाने का लोहा, 01 अदद ड्रिल मशीन, 03 अदद बर्मा आदि बरामद हुआ । पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है एसपी ने बताया विक्की सराहनीय खुलासे के लिए थाना फुरसतगंज पुलिस को ₹5000 का नगद पुरस्कार उत्साहवर्धन हेतु दिया जाता है।