संग्रामपुर के आदि शक्ति पीठ माँ कालिकन धाम में आज नवरात्रि के दूसरे दिन भी तड़के सुबह 4 बजे से ही मां कालिका के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी दिखी हैं। भक्तों का मां कालिका पर अटूट आस्था व विश्वास कोरोना पर भारी दिखा है मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि माँ कालिका अमृतकुंड पर विराजमान हैं अमेठी शहर से मात्र 11किलोमीटर पूर्व व दक्षिण दिशा मे स्थित है मां कालिका के आशिर्वाद से क्षेत्र के सभी लोगों का जीवन सुखमय व्यतीत कर रहे है कहा जाता है कि मां कालिकन धाम के डांके की आवाज जितनी दूर जाती है उतनी दूर अमृतकुंड वासिनी शक्तिस्वरूपा की कृपा सब पर बनी रहती है डंके की आवाज सुनाई देने वाले गाँवो तक दरिद्रता नही रहती न ही कोई भूखा सोएगा मां कालिका धाम के डंके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ती है। कहा जाता है जो सच्चे मन से माता के दर्शन कर मनौती मानता है माँ उसकी मनोकामना पूर्ण करती है