चूल्हे से निकली चिंगारी ने चार घरों की गृहस्थी जलाकर राख कर कर दी। आग बुझाने के लिए ग्रामीण घंटों मशक्कत करते रहे। समय से दमकल के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी है। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। एक दुधारू भैंस भी झुलस गई।
ग्राम नौगवां निवासी छोटेलाल के घर मंगलवार की दोपहर खाना बनाते वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी छप्पर पर गिर गई। आग ने पड़ोसी नरेश, कन्हई, रज्जनलाल के घरों को चपेट में ले लिया। अफरातफरी के बीच निजी संसाधनों से घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। नरेश की एक भैंस भी झुलस गई है। आग बुझने के बाद दमकल मौके पर पहुंची। गांव के रोजगार सेवक रौनक मिश्र ने बताया कि पुलिस और राजस्व को सूचना दी गई है।