जनपद सम्भल में करोना महामारी और पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद के डीएम संजीव रंजन ने आदेश जारी कर सभी विभागों के अफसरों और कर्मचारियों के जनपद से बाहर जाने पर रोक लगा दी है।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सभी अधिकारीयो और कर्म चारियो को जिला मुख्यालय पर मौजूद रहने के निर्देश दिए है ,अफसरों और कर्मचारियों के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए है।

वी/ओ- दरअसल सम्भल जनपद में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है , इसके अलाबा जनपद में तीसरे चरण में जिला पंचायत चुनाव भी सम्पन्न कराए जाने है। करोना महामारी के बीच जिला पंचायत चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराए जाने की जिम्मेदारी ने जिलाप्रशासन की चिंता बड़ा दी है।करोना पर नियंत्रण और जिला पंचायत चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके इसी के मद्देनजर लेकर जिले के डीएम संजीव रंजन ने आदेश जारी कर सभी सरकारी विभागों के अफसरों और कर्मचारियों के जनपद से बाहर जाने पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।आदेश में सभी अफसरों और कर्मचारियों को जिला मुख्यालय पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है ,अफसरों और कर्मचारियों के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए है ,अफसर और कर्मचारी डीएम की अनुमति से अवकाश पर जा सकेंगे।