खवासा। जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज और संक्रमण के खतरे को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त । शनिवार को खवासा में खवासा पुलिश एवं ग्राम पंचायत खवासा द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों एवं बिना मास्क बैठे दुकानदार का चालान काट जुर्माना वसूला। बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमते मिले लोगो के चालान काटे। चलानी कार्यवाही जनपद सीईओ रामचंद हालु,पटवारी रूपसिंह भूरिया ग्राम पंचायत खवासा प्रधान रमेशचंद्र बारिया,रोजगार सहायक कांतिलाल परमार के साथ खवासा नवागत चौकी प्रभारी रज्जनसिंह गणावा,आरक्षक पवन जमरा आदि उपस्थित थे
चौकी प्रभारी रज्जनसिंह गणावा ने दैनिक सच्चा दोस्त न्यूज़ से चर्चा में बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए बिना मास्क घूम रहे लोगो पर पुलिश द्वार चलानी कार्यवाही निरन्तर की जाएगी
ग्राम पंचायत रोजगार सहायक कांतिलाल परमार ने सैनिक सच्चा दोस्त न्यूज़ से चर्चा में बताया कि आज बिना मास्क घूम रहे लोगो एवं बिना मास्क लगा कर बैठे दुकानदार के आज 11 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई