जहाँ एक ओर 8 अप्रैल को बीजेपी की ओर से जारी उन्नाव जिला पंचायत के उम्मीदवारों की लिस्ट में संगीता सेंगर को वार्ड नंबर 22 फतेहपुर चौरासी तृतीय से प्रत्याशी घोषित किया गया था। रेप के दोषी सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को टिकट देने का मामला तूल पकड़ता देख कर पर पार्टी ने बैक फुट पर आते हुए फैसला बदलकर संगीता सेंगर का टिकट काट कर, उनकी उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया ।
बीजेपी के पूर्व विधायक सजायाफ्ता कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर की उम्मीदवारी यूपी जिला पंचायत चुनाव से रद्द कर दी गई है। सेंगर 2018 के उन्नाव बलात्कार मामले के दोषी हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि संगीता सेंगर की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है।