यूपी के औरैया जनपद में दबंगो को खाकी का या कानून का कोई भी भय नही है ,एक तरफ जहां चुनाव को लेकर अचार संहिता समेत धारा 144 भी लागू है ऐसे में दबंगो ने बेखौफ होकर पहले तो छप्पर में आग लगा दी , इसके बाद लाठी डंडों से मारपीट कर महिलाओं पुरुषों को घायल कर दिया व तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की भी धमकी दी , दबंगो ने जमीन के मामूली विवाद में दबंगो ने पहले तो लाठी डंडों से महिला और पुरुषों को मारपीट कर घायल किया इस दौरान दबंग लगातार तमंचा लहराते हुये गाली गलौच करते दिखे , ग्रामीणों में से किसी ने इस मामले का पूरा वीडियो बनाया और वायरल कर दिया ।
यूपी के औरैया जनपद के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुमांपुर में जमीन के मामूली विवाद के चलते दबंगो ने गालीगलौच करते हुए महिलाओं व पुरुषों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल किया व छप्पर में भी आग लगा दी व तमंचा लहराते हुए पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी ।
मारपीट से घायल हुए पीड़ितों को कोतवाली पुलिस ने काफी देर बाद जब मीडिया ने दखल दिया तब मेडिकल के लिये भेजा व घटनास्थल पर पुलिस की टीम भी पहुंची व नामजद 3 आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कोतवाली पहुंची ।
पुलिस के अनुसार दबंगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही ।