दबंगो की दबंगई का वीडियो आया सामने ,
मामूली विवाद में दबंगो ने लगाई छप्पर में आग व लाठी डंडों से की मारपीट ,
दबंगो का आग लगाते व लाठी डंडों से मारपीट करने व तमंचा दिखाते हुए वीडियो हुआ वायरल ,
पंचायती चुनाव के मद्देनजर जहां अपराधियो व अवैध असलहों समेत के खिलाफ जनपद में चलाया जा रहा है पुलिस द्वारा अभियान ,
इसके बावजूद वायरल वीडियो में तमंचाधारी दिखा रहा है अपना तमंचा और अन्य दबंग मिलकर कर रहे पीड़ितों को लाठी डंडों से मारपीट व गाली गलौच ,
घायल पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस से लगाई न्याय की गुहार ,
पुलिस ने पीड़ितों को मेडिकल के लिए भेजा ,
पुलिस ने छप्पर में आग लगाने वाले व मारपीट करने वाले दबंगो के खिलाफ अभी तक नही की कोई भी कार्यवाही ,
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंमापुर की घटना ।