खबर उन्नाव से है जहां , 7 अप्रैल को अस्थाई जेल से जमानत पर छूटे एक युवक ने शौचालय साफ न करने पर अस्थाई जेल के दो सिपाहियों पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे। युवक के शरीर पर आये चोट के निशान उसके साथ हुई बेरहमी की दास्तां बयां कर रहे थे । युवक की पिटाई मामले में प्रभारी डीएम ने संज्ञान लेते हुए एडीएम से मामले की जांच कराई । जांच में युवक के साथ मारपीट होने की पुष्टि पर प्रभारी डीएम ने अस्थाई जेल में तैनात हेड जेल वार्डेन व जेल वार्डेन के खिलाफ डीजी जेल को रिपोर्ट भेजकर सख्त कार्रवाई की संस्तुति की । वहीं शुक्रवार देर शाम दोनों जेल वार्डेन को निलंबित कर दिया है । वहीं प्रभारी डीएम ने कहा कि मामले में डीजी जेल से कठोर कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
खबर उन्नाव से जहां के सदर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला हिरन नगर के रहने वाले ज्ञानू शुक्ला के खिलाफ सड़क हादसे मामले में कोर्ट से वारंट जारी होने पर सदर कोतवाली पुलिस ने ज्ञानू को 2 अप्रैल को हिरासत में लेकर बख्खा खेड़ा में बनाई गई अस्थाई जेल भेज दिया । जहां ज्ञानू से अस्थाई जेल में तैनात जिला कारागार के हेड जेल वार्डेन रामनरेश भार्गव व जेल वार्डेन प्रथ्वी राज ने शौचालय साफ करने का दबाव बनाया । जिससे इंकार करने पर ज्ञानू को दोनों ने लात घूंसो व बेल्ट से जमकर मारा पीटा । वहीं 6 अप्रैल को कोर्ट से ज्ञानू की जमानत मंजूर होने पर परिजन उसे लेकर घर पहुंचे । जहां दर्द से कराह रहे युवक ने परिजनों को आप बीती बताई । परिजनों ने 7 अप्रैल को युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पीड़ित की बहन ममता द्विवेदी ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर अस्थाई जेल में भाई के साथ मारपीट होने का आरोप लगाते हुए अस्थाई जेल कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । प्रभारी डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए एडीएम प्रशासन राकेश सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की । एडीएम ने जांच टीम के साथ अस्थाई जेल पहुंचकर मामले की जांच की । शुक्रवार एडीएम ने प्रभारी डीएम को जांच रिपोर्ट दी । जिसमें हेड जेल वार्डेन रामनरेश भार्गव व जेल वार्डेन प्रथ्वी राज के द्वारा युवक के साथ मारपीट किए जाने के आरोप को सही पाया । रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी डीएम ने डीजी जेल को हेड जेल वार्डेन रामनरेश भार्गव व जेल वार्डेन प्रथ्वी राज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति भेजी । वहीं देर शाम दोनों को डीजी जेल ने सस्पेंड कर दिया है । प्रभारी डीएम सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि मामले की जांच एडीएम राकेश सिंह से कराई गई । जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है, जिसके आधार पर डीजी जेल को कठोर कार्रवाई की संस्तुति की गई है ।
उन्नाव से वरूण मिश्रा की रिपोर्ट
समय भारत 24×7