पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में डकोर पुलिस को एक अहम सफलता हासिल हुई जब मुखविर द्वारा सटीक सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र के जैसारी गाँव में नंदकिशोर पुत्र मुकुंदीलाल नाम का ब्यक्ति अबैध रूप से असलाहा बनाने का काम घर के अंदर करता है। जिसमें पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के घर पर छापेमारी कर अवैध असलाहा बरामद किया।
क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने खुलासा करते हुए बताया की नंदकिशोर नाम का ब्यक्ति जो कि जैसारी गाँव का रहने बाला है यह पूर्व में कई बार आर्मस एक्ट में भी कई वार जेल जा चुका है लेकिन कई साल से अबैध कामों को बंद कर चुका था लेकिन चुनाव को देखते हुए इसने अपने घर में ही एक और ब्यक्ति के साथ मिलकर असलाहा बनाने के काम करने लगा था पुलिस ने छापेमारी कर घर से आठ अबैध तमंचा व एक रायफल व एक दर्जन जिंदा कारतूस व दो खाली कारतूस बरामद हुए साथ ही दो अभियुक्तों की भी ग्रफ़्तारी हुई है। साथ ही इनसे ये भी पूछ ताछ भी की जा रही है कि ये असलाहा कहाँ भेजे जा रहे थे एक बड़ी सफलता हासिल करने बाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।