कल की अपेक्षा आज 2 गुने यानी 46 कोरोना पेशेंट मिलने से जिला प्रशाशन व स्वास्थ्य विभाग के माथे पर उभरी चिंता की लकीरें ,
आज प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आज एक साथ 46 कोरोना पेशेंट मिलने से जनपद में फूटा कोरोना बम ,
ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 139 व मृत्यु केस का आंकड़ा पहुँचा 47 पर ,
अभी तक कुल कुल 3741 मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव जबकि अभी तक कुल 3555 पेशेंट स्वस्थ्य होकर जा चुके अपने घर ,
cmo डॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव ने दी जानकारी ।