मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर बेखौफ बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम नोएडा से आगरा जा रही बस को हथियारबंद बदमाशों ने बनाया निशाना की जमकर लूटपाट सवारी बनकर बदमाश बस में हुए थे सवार घटना को दिया अंजाम बस में करीब 1 दर्जन से अधिक सवारियों से की लाखों रुपए की लूटपाट घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारी घटना की जांच में जांच में जुटे घटना मथुरा के थाना सुरीर के यमुना एक्सप्रेसवे माइन स्टोन 89. 90. की
बीओ मथुरा- दिल्ली से महोबा जा रही डबल डेकर बस को आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने हाईजैक कर लिया, बस में बैठी सवारियों से सोने चांदी के आभूषण और लाखों रुपए की नगदी लूटकर बदमाशों मौके से फरार हो गए,
देर रात थाना थाना सुरीर इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन संख्या 90 पर करीब आधा दर्जन हथियार बंद बदमाश खड़े हुए थे, तभी दिल्ली से महोबा जा रही बस मैं सवारी बन कर बदमाश बैठ गए, करीब 1 किलोमीटर बस के चलने के बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर बस में बैठी सवारियों से सोने चांदी के आभूषण और लाखों रुपए की नगदी लूट कर फरार हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच और बदमाशों की तलाश में जुट गई, वही बस हाईजैक और लूट की घटना की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए,
एसएसपी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली से बस महोबा हमीरपुर जा रही थी, बीच रास्ते में सवारियों के लालच में ड्राइवर द्वारा बस को रोका गया, अज्ञात बदमाश सवारी बनकर बस में बैठे थे, कुछ दूरी तक बस के चलने के बाद बदमाशों में बस कनेक्टर के साथ मारपीट की और बस में बैठी सवारियों से लूटपाट कर सभी सवारियों से लूटपाट में 1 लाख 66 हजार रुपए और कुछ मोबाइल बदमाश लूट कर फरार हो गए हैं, पुलिस टीम ने सवारियों के साथ वार्ता की है, सवारियों से वार्ता के दौरान कुछ पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, तहरीर प्राप्त हो गई है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिंग टीम डॉग स्कॉट टीम को बुलाया गया है, सभी साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जल्द घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा,