वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में सोमवार को शृंग्वेरपुर के महाराजा गुह्यराज निषाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। कालीदह स्थित सात्यिकी पार्किंग के निकट निषादराज पार्क से बैंडबाजों की धुनों के मध्य शुरू हुई शोभायात्रा हरिनिकुंज चैराहा, विद्यापीठ चैराहा, बांकेबिहारी, अठखंभा, बनखंडी, लोई बाजार, प्रताप बाजार, अनाज मंडी, चुंगी चैराहा होती हुई राधानिवास स्थित बस स्टैंड पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में जहां महाराजा गुह्यराज निषाद, वीर एकलव्य, कश्यप ऋषि आदि के डोले सहित देवी-देवताओं की प्रमुख झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। वहीं कोरोनाकाल को देखते हुए दो गज की दूरी मास्क जरूरी का संदेश देती झांकी सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। इसके साथ ही निषादराज का जयघोष करते हुए चल रहे निषाद समाज के लोग शोभायात्रा की और अधिक शोभा बढ़ा रहे थे।