मुजफ्फरनगर जमालपुर के मीरापुर तहसील जानसठ मैं 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक श्री शीतला मातेश्वरी जगदम्बा बाबरे का महान ऐतिहासिक। उत्तर प्रदेश का प्ररव्यात मेला। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि यह पवित्र तथा ऐतिहासिक मेला श्री बाबरू वाहन की आराध्य देवी शीतला माता बाबरे वाली के नाम से सहस्त्रों वर्षों से निरंतर बड़ी सजधज के साथ प्रतिवर्ष होता चला आ रहा है यह पवित्र स्थान धर्मपरायण हिंन्दुओ का तीर्थ स्थल है जहां पर महाबली योद्धा तथा महाभारत युग के महारथी पांण्डूपुत्री अर्जुन के पुत्र मणिपुर नरेश चित्रवाहान दोहित्र चित्रांगदा सुत श्री बाबरू वाहन नाइस तपोभूमि मैं खोर तपस्या करके श्री शीतला माता का साक्षत दर्शन किए थे तथा लोक कल्याणर्थ इस सिध्द पीठ की स्थापना (5726) वर्ष पूर्व अपने कर कमलों द्वारा की थी। इसीलिए यहां लोग दूर-दूर से प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं हर वर्ष यहां पर कई हजार लोग प्रसाद चढ़ाने आते हैं और मनोकामनाएं मांगने के लिए आते और श्री शीतला माता सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं इसीलिए लोग यहां पर अपने मनोकामनाएं मांगने आते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं