उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद अमेठी में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। एक तरफ पंचायत चुनाव में जहां पर भारतीय जनता पार्टी जीत का दावा कर रही है । वहीं पर दूसरी तरफ यहां पर पार्टी और सरकार की नीतियों से नाराज होकर जामो ब्लाक अंतर्गत संभई गांव के रहने वाले स्थानीय नेता धर्मराज सिंह ने अपने 17 समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए उसका दामन थाम लिया है। इस मामले पर साफ तौर पर धर्मराज सिंह ने कहा कि भाजपा छोड़ने का कारण सिर्फ उसकी नीतियां रही है । इसी के साथ साथ हमको यह भी लगा कि भारतीय जनता पार्टी में ना तो हमारा और ना ही हमारे कार्यकर्ताओं का सम्मान हो रहा है । इसीलिए हमने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं पर कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा कि यह अपने क्षेत्र के मजबूत स्तंभ के रूप में बीजेपी नेता रहे हैं और अब इनको कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर अपना विश्वास जताते हुए बीजेपी छोड़कर अपने 17 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं।