शासनादेश लागू कराने की मांग को लेकर ऑल स्कूल पेरेन्ट्स एसोसिएशन का जिला विधालय निरीक्षक कार्यलय पर धरना शुरू
जिला विधालय निरीक्षक कार्यलय से नदारद
एसडीएम विनय कुमार सिंह ने धरना स्थल पहुच कर कराया धरना समाप्त
किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लास नही रोकी जाएगी,परीक्षा परिणाम जारी कराने व अगली क्लास में प्रमोट किए जाने का दिया आश्वासन
उप जिला ने कहा शासनादेश लागू कराना हमारी प्राथमिकता

कोविड-19 के संदर्भ में शासन स्तर से ऑनलाइन क्लास न रोके जाने,किसी भी बच्चे का स्कूल से नाम न काटे जाने के आदेश पारित किए गए थे।इसके बाद भी स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन क्लास, परीक्षा रोकी जाने की शिकायत अभिभावको द्वारा किए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक से किए जाने के पर जिला विद्यालय निरीक्षक शासनादेश का अनुपालन करते हुए स्कूलों के ख़िलाफ़ आपदा अधिनियम 2005 के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर रहे है।ओर न ही जिला शुल्क नियामक समिति में चर्चा करके समस्या का निस्तारण कर रहे है।
जिससे स्कूल प्रबंधकों के मंसूबे इतने मजबूत हो गए है कि अब स्कूलों ने इसे बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित नही किये जा रहे है।बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट नही किया जा रहा है इतना ही नही बच्चों को स्कूलों से निकाले जाने की धमकी दी जा रही है।
ऑल स्कूल पेरेन्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने कहा कि महीनों बीत जाने के बाद भी पेरेन्ट्स को सरकारी आदेश का लाभ नही मिल पा रहा है।जिससे पेरेन्ट्स को परेशानी हो रही है।अगर जिला विद्यालय निरीक्षक आदेशो को लागू नही करा पा रहे है तो वो शासन को शासनादेश लागू ना करा पाने के कारणों से अवगत कराएं या जनपद के पेरेन्ट्स को बताए कि वो शासनादेश लागू कराने के लिए किस अधिकारी से संपर्क करे
महासचिव सचिन सोनी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक वेतन सरकार से ले रहे है ओर काम स्कूलों के लिए कर रहे है।उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक की निष्क्रियता के कारण जनपद के लाखों छात्र/छात्राओं का भविष्य पर खराब होने के कगार पर है।
धरना स्थल पर पहुचे उप जिला अधिकारी विनय कुमार सिंह ने धरनारत अभिभावकों को अवश्वस्त किया कि शासनादेश लागू करना प्रशासन की प्राथमिकता है किसी को भी शासनादेश की अनदेखी नही करने दी जायेगी उन्होंने उन स्कूलों के नाम,स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों की कक्षा की सूची मांगी जिनमें बच्चो की ऑनलाइन क्लास, परीक्षा या परीक्षा परिणाम रोके गए है।उप जिला अधिकारी ने पंचायत चुनाव पश्चात जिला शुल्क निवारण समिति की मीटिंग बुलाए जाने का आश्वासन दिया।
तमन्ना खन्ना,अजय मित्तल,मनीष राघव,राहुल जैन,मोहित सिंघल,शिल्पी सिंघल,अंकित त्यागी,अरुण वर्मा,रोहित चौधरी,सुनील कुमार,भूपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

भवदीय

सचिन सोनी
(राष्ट्रीय महासचिव)
ऑल स्कूल पेरेन्ट्स एसोसिएशन