जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट सामान्य होने से जिले में इस बार होंगे कई दावेदार
जिला पंचायत से पहले जिला परिषद थी जिला पंचायत
1995 में हुए गठन के बाद हुई थी जिला पंचायत
1995 में बीजेपी नेत्री कमल कुमारी बनी थी अध्यक्ष
उसके बाद 2000 में सपा से राम कुमार यादव हुए थे अध्यक्ष हालांकि बीच मे उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ गया था
2005 में ज्योति रावत सपा से जीती थी
फिर 2010 में बसपा से ज्योति रावत ही दोबारा अध्यक्ष बनी थी
वर्ष 2015 में सपा से ज्योति रावत व सपा की बागी उम्मीदवार संगीता सेंगर मैदान में थी संगीता सेंगर सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी है
लेकिन 2015 के चुनाव में राजनीतिक उठापटक के बाद संगीता सिंह सेंगर सपा से बागी उम्मीदवार के तौर पर लाॅटरी के द्वारा विजयी घोषित की गयी थी, उक्त चुनाव में ज्योति रावत व संगीता सेंगर दोनों उमीदवारों को बराबर मत मिले थे।
इस बार यह सीट सामान्य होने से होंगे नए दावेदार,
लेकिन अंदर खाने विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के जनपद उन्नाव के एक कद्दावर नेता होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदार, कई की उम्मीदों को लगेगा ज़ोर का झटका