सच्चे पत्रकारों की छवि धूमिल करने में जुटी पुलिस अब पत्रकारों में बन रहा खौफ
पत्रकार की गाड़ी में अफीम रखकर पुलिस वालों ने जेल भेज दिया!
पुलिस वाले किसी को फंसाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. झारखंड से खबर है कि एक पत्रकार को पुलिस वालों ने जेल भेजने के लिए अफीम का सहारा लिया. पत्रकार की गाड़ी में गुपचुप तरीके से अफीम रखकर उसे गिरफ्तार कर लिया. मादक पदार्थ रखने व तस्करी करने का आरोप लगा उसे जेल भेज दिया.
पत्रकार का नाम राजेश मिश्रा है. घटना तीन मार्च 2021 की है.
इस प्रकरण में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.